मनिहारी -कटिहार मुख्य मार्ग पर लेलहा चौक के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जहां दो अपाचे बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया एवं अन्य का इलाज जारी है।
हादसा उस वक्त हुआ जब बाघमारा की निवासी रुक्मणि देवी अपने पुत्र सागर कुमार के साथ मनिहारी से बाघमारा लौट रही थीं। उसी दौरान नवाबगंज की ओर से तेज गति से आ रही अपाचे बाइक, जिसमें चरवाहा विद्यालय मनिहारी के छात्र चंदन कुमार और करण कुमार सवार थे, उनसे जा टकराई। इस दुर्घटना में रुक्मणि देवी, चंदन कुमार और करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एएसआई गौतम कुमार, संतोष कुमार, और अरुण राम मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
















