कटिहार जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कोढ़ा प्रखंड के कई किसानों के उद्यानिक फसलों वाले प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर लेमन मैन प्रशांत चौधरी , अजीत मंडल व अन्य किसानों के खेतों में फसलों को देखकर काफी उत्साहित हुए । इन प्रक्षेत्रों में ड्रैगन फ्रूट, मौसमी, वियतनामो कटहल, अंगूर, नाशपाती, संतरा, अनार आदि फसलों को देखा । किसानों से बातचीत किया और अपने गांव के आसपास किसानों को फलों की खेती करने के लिए आग्रह किया । खूबसूरत प्रक्षेत्र पर ड्रैगन फ्रूट खांए । इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी मधु प्रिया, जिला सहायक कृषि पदाधिकारी सुदामा पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
















