Home #katihar बारसोई में पति-पत्नी ने ग्रामीणों से की 60 लाख की ठगी, लोगों...

बारसोई में पति-पत्नी ने ग्रामीणों से की 60 लाख की ठगी, लोगों का प्रदर्शन

60
0

कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड अंतर्गत एकशल्ला गांव के लोगो को बहला फुसलाकर 60 लाख रुपये गबन मामले को लेकर बुधवार को बारसोई थाना परिसर में पीड़ित गांव वालों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व महिला नेत्री जूही महबूबा ने की। वहीं प्रदर्शन के समर्थन में विधायक महबूब आलम भी थाना पहुंचे। आबादपुर थाना अंतर्गत ग्राम ढड्डा व धूमटोला के निवासी प्यारी खातून 25 वर्ष तथा उसके पति सनोवर आलम 30 वर्ष द्वारा बहला फुसलाकर गांव के ही अनपढ़ महिलाओं से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड, फोटो व अंगूठा का निशान ले लिया।
इधर, गांव वाले अक्सर उसे लोन की राशि दिलाने की मांग करते रहें। परंतु अन्य कागजी प्रक्रिया के बात कह कर बीच-बीच में भी कई बार अंगूठा का निशान लेता रहा।आरोपियों ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही तुम लोगों को लोन की राशिमिल जायेंगी। इस तरह कई महीने बीत गए और अचानक बंधन बैंक शाखा मल्लिकपुर थाना आजमनगर एवं भारत फाइनेंस शाखा बारसोई के अधिकारियों के द्वारा लोन राशि जमा करने के लिए नोटिस दी जाने लगी तथा जल्द से जल्द लोन भुगतान करने को कहा गया. गांव वालों ने कहा कि हमने तो
लोन लिया ही नहीं है। परंतु उनके द्वारा सारे डॉक्यूमेंट एवं अंगूठे के निशान दिखाये गये. इसके बाद गांव वाले सारा माजरा समझ गए और प्यारी खातून एवं सनोवर आलम द्वारा ठगे जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ितों ने न्याय एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वही पीड़ित महिलाओं ने बैंक एवं फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मिलीभगत का आरोप आरोप लगाते हुए बारसोई थाने में आवेदन दिया। पीड़ित महिला अर्चना दवी, सीता देवी, रुक्मणी देवी, खुशबू देवी, रोशन आरा, सितारा खातून, सहेबी आदि शामिल मौजूद रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here