कटिहार जिला के हसनगंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना क्षेत्र के कालसर पंचायत स्थित हरखा गांव मे एक चोर को घर में चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया,जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत मे भेजते हुए थाना अध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया की हरखा गांव के अनूप पोद्दार के घर मोबाइल सहित कीमती समानों की चोरी करते हरखा पोखर निवासी चोर जमील को पकड़ा गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों द्वारा पकड़े चोर को हिरासत में लेकर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त चोर के पास से एक मोबाइल और सात सौ रुपया बरामद किया गया है। उक्त चोर जमील कई बार ऐसी घटनाओं मे स्नलिप्त पाया गया है,और जेल भी जा चुका है।
















