Home #katihar पुलिस अधीक्षक के पद पर वैभव शर्मा करेंगे कटिहार में पदभार ग्रहण #katihar पुलिस अधीक्षक के पद पर वैभव शर्मा करेंगे कटिहार में पदभार ग्रहण By nationnewsnetworks - September 12, 2024 269 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp वैभव शर्मा, भारतीय पुलिस सेवा (भा.पु.से.) के 2018 बैच के अधिकारी हैं। वे वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, साइबर अनुसंधान एवं अभियान, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के रूप में कार्यरत थे, और अब उन्हें पुलिस अधीक्षक, कटिहार नियुक्त किया गया है।