स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इसे उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को स्वच्छ विहार अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा 2024” को लेकर प्रखंड सभागार में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सनत कुमार ने किया। उन्होंने “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” की थीम के साथ स्वच्छ भारत के निर्माण में जनसहभागिता पर जोर दिया और स्वच्छ भारत अभियान में युवाओं एवं छात्रों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से आरंभ होकर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत निर्माण में जनभागीदारी को बढ़ावा देना है।
हालांकि, प्रेसवार्ता के दौरान जहां स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा था, वहीं प्रखंड कार्यालय के शौचालय में इतनी गंदगी फैली थी की कोई भी आम आदमी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता ,शौचालय से उठ रही बदबू पूरे भवन में फैल रही थी जिससे अभियान के प्रति गंभीरता पर सवाल उठे वहीं इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की जल्द हीं सभी बाथरूम की सफाई करा ली जाएगी,इस प्रेसवार्ता में प्रखंड समन्वयक प्रकाश कुमार और बीपीआरओ सोनू गुप्ता भी उपस्थित थे। प्रेसवार्ता में अनेक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल थे।
















