कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड अंतर्गत कंदेलापटोल पंचायत के मोडबारी गांव वार्ड नंबर 15 में लगभग 15 दिनो से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है। किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किया गया है। इसको लेकर किसानों ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारे लगाए।
मांगोगे बिजली तो मिलेगी गोली
बिजली कि लचर व्यवस्था को लेकर 1 वर्ष पूर्व धरना प्रदर्शन किया गया था। ताकि बिजली की व्यवस्था सुधर जाए। लेकिन वही प्रशासन की ओर से धरना प्रदर्शन पर आए व्यक्तियों पर गोली चलाई गई जिसमें घटनास्थल पर ही दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी और आज भी एक व्यक्ति इलाजरत है। इसको लेकर बिजली विभाग का मनोबल ऊंचा है। बिजली विभाग के पदाधिकारी किसी का सुनने वाला नहीं है। शाम होते ही सभी पदाधिकारी जिला मुख्यालय की ओर रुक कर लेते हैं।
लगभग 200 एकड़ में धान की खेती की गई है।पानी की जरूरत है। भीषण गर्मी होने के कारण खेत में अब दरार पड़ने लगी है। पानी की कमी लंबे समय तक रही तो आने वाले दिनों में फसल पूरी तरह से सूख जाएगी। किसी तरह कर्ज लेकर धान की फसल किए हैं। फसल नहीं होने पर हम लोग बर्बाद हो जाएंगे और कर्ज में डूब जाएंगे। बिजली विभाग का चक्कर लगा लगाकर हम लोग थक गए हैं।इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी से कई बार चर्चा की जा चुकी है। यदि विभाग द्वारा हम किसानों के लिए ट्रांसफाॅर्मर को बदलकर सिंचाई कार्य बहाल करने के दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं बढ़ाया गया, तो हम सभी जिलाधिकारी के पास अपना फरियाद लेकर पहुंचेंगे।
















