कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया ब्राह्मण टोला में बड़ के पेड़ में निकली बजरंगबली की अकृति कौतूहल का विषय बना हुआ है। आकृति को देख ग्रामीण इसे भगवान का रूप मान रहे हैं। ब्राह्मण टोला निवासी प्रमोद झा के दरवाजे पर वर्षों पुरानी बड़ और पीपल के संयुक्त पेड़ पर निकली बजरंगबली की आकृति का ग्रामीणों ने पूजा पाठ शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते रविवार की शाम से पेड़ पर बजरंगबली की आकृति दिखाई दे रही है। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि इस जगह मंदिर बनाकर पूजा पाठ करना चाहिए। बहरहाल बजरंगबली के आकृति को देखने के लिए ग्रामीणों का आना जाना लगा हुआ है।
















