Home #katihar हसनगंज में स्वच्छता ही सेवा को लेकर निकला गया केंडल मार्च

हसनगंज में स्वच्छता ही सेवा को लेकर निकला गया केंडल मार्च

41
0

कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड में स्वच्छता ही सेवा को लेकर केंडल मार्च निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत मे केंडल मार्च निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता को व्यवहार में लाने हेतु जागरूक किया गया। जिसके तहत अपने घर व आसपास के क्षेत्र आदि सहित समाज,समुदाय,उधान और पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया। केंडल मार्च मे रीना कुमारी,नीतू कुमारी एवं अन्य स्वच्छता कर्मी सहित ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वच्छता जागरूकता को सफल बनाने का संकल्प लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ती सुमन कुमारी ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य मे 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। जिसका उद्देश्य दैनिक जीवन मे स्वच्छता व सफाई के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है। जिसमे सभी के सहयोग से अपने घरों सहित आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों को साफ सफाई कर उसे स्वच्छ रखने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here