Home #katihar डकैती कांड मामले का खुलासा करते हुए चार अपराधी को पुलिस ने...

डकैती कांड मामले का खुलासा करते हुए चार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के माध्यम मामले का किया उद्भेदन

76
0

बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में 11 सितंबर को हुई डकैती कांड मामले का कटिहार पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। डकैती कांड मामले में पुलिस ने चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त बातों की जानकारी समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम दी गई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलुआ गांव के रहने वाले मो असलम के घर 9 से 10 अपराधी पहुंचे हैं और कहीं बड़े अपराध करने की योजना बना रहे हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के द्वारा मो असलम के घर के चारों और घेराबंदी किया गया। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देख लिया और वहां से भागने लगे। भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस भी उनके पीछे दौड़ लगाई और कड़ी मशक्कत के बाद चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी 11 सितंबर को हुई डकैती कांड मामले में संलिप्त थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास एक लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड देशी सिक्सर, पांच जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, लूटा हुआ बैंक में महत्वपूर्ण कागजात और 102500 रुपए रुपए नगद बरामद किए। गिरफ्तार अपराधियों में विक्की उर्फ विक्रम कुमार, चंदन कुमार मंडल, नवाज शरीफ उर्फ मिट्ठू और मो असलम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here