कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दहियारगंज मे बिजली खंबा लगने से छात्र छत्राओ सहित शिक्षको में भी खुशी की लहर है। बता दें की मात्र दो तीन बिजली खंबे के नही रहने की वजह से विद्यालय मे लगा बिजली उपकरण बेकार पड़ा हुआ था। इस मामले को लेकर नेशन न्यूज नेटवर्क मे 11 सितंबर को ” बिजली नहीं रहने से स्कूल मे लगा पानी का टंकी बनी शोभा की वस्तु” खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके उपरांत बिजली विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली खंबे और तार को लगाना शुरू कर दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीशचंद्र झा ने बताया की महीनो पूर्व विद्यालय में बिजली उपकरण लगाया गया था। परंतु बिजली खंबा नही रहने से विद्यालय तक बिजली लाइन नही पहुंच पाई थी। इससे भीषण गर्मी में जहां बच्चो को पठन पाठन करने के साथ ही शुद्ध पेयजल की समस्या से रूबरू होना पड़ता था। लेकिन विभाग की ओर से बिजली खंबा व तार लगाए जाने से उम्मीद है की सोमवार तक बच्चे बिजली पंखे के नीचे बैठकर पढ़ेंगे। वहीं प्रधानाध्यापक ने नेशन न्यूज नेटवर्क सहित बिजली विभाग को साधुवाद दिया।
















