कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता को व्यवहार में लाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ती सुमन कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद थीं।
प्रधानाध्यापक पवन कुमार भगत ने बताया की वर्ग नवम से लेकर ट्यूवेल्थ तक के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत समाज के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग के माध्यम से पोस्टर प्रदर्शनी किया गया साथ ही संगीत शिक्षिका द्वारा गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया है। ताकि लोग स्वच्छता को अपने जीवन मे मूल रूप से ला सके और उन्हे यह समझना है की आज जितनी भी बीमारियां हो रही है। इसमें ज्यादातर गंदगी के कारण हो रही है। अगर हमारा समाज स्वच्छ रहेगा तो तन और मन भी स्वच्छ रहेगा। इसलिए स्वच्छता को अपने व्यवहार का एक अंग बनाना है। अपने घर,आसपास के क्षेत्र को हम सभी को मिलकर स्वच्छ रखने की जरूरत है। साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के संबंध मे जागरूक करना है। पेंटिंग के साथ साथ स्वच्छता को ग्लोबल वार्मिंग के साथ भी जोड़कर लोगों को जागरूक करने का काम बच्चों ने किया है,की किस तरह मौसम के हालात हैं। हमे स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को भी दूषित होने से बचाने का कार्य करना है। ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ वातावरण में सांसे ले सके। वहीं आने वाले दिनों में छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।
















