गस्ती के दौरान बलिया बेलौन पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मीनापुर पुटानी चौक के पास बाइक की तलाशी लेने पर बैग से विदेशी शराब मिलने पर तस्कर को गिरफ्तार किया गया, बैग में 52.5 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया, थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि शुक्रवार के नाम में मीनापुर पुटानी चौक के पास वाहन जांचकर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल के पीछे बैग से विदेशी शराब बरामद होने पर बाइक सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, पुछताछ करने पर अपना नाम प्रदीप कुमार 20 वर्ष, ग्राम मठोर थाना डगरूआ जिला पुर्णिया का रहने वाला बताया, जिनके विरुद्ध धारा-30 (ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत आरोपित करता करते हुए प्राथमिक की दर्ज करते हुए कटिहार न्यायालय भेज दिया गया है, वहीं से जेल भेजा जायेगा,
















