जिला के हसनगंज पुलिस ने तीन देशी शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर जगरनाथपुर पंचायत के बघुआकोल गांव मे छापेमारी कर मुख्य सड़क से 9 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के कोठोटोला निवासी सुशील कुमार महतो के पास से दो लीटर और साकिन बेलुआ थाना मुफस्सिल निवासी पंकज कुमार महतो और सन्नी महतो के पास से सात लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। सभी तीनो शराब कारोबारी को शराब अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।
















