कटिहार में मुखिया के घर पर हमला रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत के मुखिया फरज़ाना के घर पर ग्रामीणों ने किया पथराव,घटना के बारे में बताया जा रहा है की हाल के दिनों में मुखिया फरजाना की बेटा की हत्या हुआ था जिस मामले में मुखिया पति द्वारा ग्रामीणों को आरोपी बनाया गया था हालांकि इस मामले में बाद में मुखिया के दूसरा बेटा अपने भाई की हत्या के आरोपी के रूप में गिरफ्तार हुआ था फिलहाल ग्रामीण बेवजह उन लोगों पर मुकदमा और मुकदमा में जो राशि खर्च हुआ है वो राशि वापस देने की मांग को लेकर हंगामा के दौरान पथराव करने की बात सामने आया है, डीएसपी ने भी मामले की पुष्टि करते हुए फिलहाल मामला नियंत्रण में होने की बात कर रहे हैं।
















