सोमवार को देर रात्रि एक सफेद रंग की कार, जिसका गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं. BR01FS 1040 के ड्राइवर के द्वारा नशे की हालत में शहीद चौक से हनुमान मंदिर मिरचाईबाड़ी आने के क्रम में चार-पांच लोगों को धक्का मारते हुए हनुमान मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । उक्त कार एवं ड्राइवर को पुलिस द्वारा विधिवत अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दी है l
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार नगर थाना की ओर से आ रहा नशे में धुत गाड़ी चालक ने करीब चार से पांच लोगों को टक्कर मारते हुए भाग रहा था । इसी बीच चोटिल लोगों के परिजन पीछा करते हुए उसे मिरचाईबाड़ी हनुमान मंदिर के पास पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी । इस दौरान कार का शीशा को भी तोड़ दिया । पुलिस ने आकर न सिर्फ भीड़ को हटाया बल्कि घटना स्थल से गाड़ी चालक को लेकर लेकर थाना पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी । गाड़ी चालक की पहचान अविनाश कुमार के रूप मे हुई है। मूल रूप से पटना के रहने वाले है। मेडिकल उपकरण बेचने का काम करते हुए कटिहार आए थे । जो शराब के नशे मे गाड़ी चला रहा था । पुलिस ने मेडिकल कराकर हिरासत मे लेभेज दिया है ।
















