Home #katihar उ मा वि अरिहाना में शिक्षा चौपाल में बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी,लोगों...

उ मा वि अरिहाना में शिक्षा चौपाल में बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी,लोगों ने की तारीफ

69
0

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार ने भी की प्रशंसा

कटिहार जिला के आजमनगर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अरिहाना में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों द्वारा तैयार सुंदर सुंदर मॉडल एवं चार्ट की प्रदर्शनी लगाई गई।इस दौरान बच्चों ने जल संचय,ग्रीन हाउस, वर्षा जल संचय सहित कई अन्य विषयों पर बेहतरीन मॉडल तैयार किया गया था।इसके अलावा कई बच्चों ने चार्ट पेपर पर कई रोचक तथ्यों पर आधारित पेंटिंग बनाई थी।जिसको देखने के लिए दर्जनों अभिभावक विद्यालय पहुंचे।वहीं औचक निरीक्षण को पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक माहौल में इस तरह के आयोजन से सकारात्मक बदलाव होता है।बच्चों की क्रियात्मकता निखरती है।विद्यालय के बच्चे और शिक्षक प्रशंसा के पात्र है।
स्थानीय अभिभावकों में संजीव कुमार राय,नारायण प्रसाद दीवाना,नवीन मंडल आदि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यालय के बच्चों में उत्साह का संचार होता है और शैक्षणिक माहौल भी बेहतर होता है।
वहीं आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए सहायक शिक्षक विप्लव कुमार ने बताया कि शिक्षा चौपाल के आयोजन को लेकर बच्चों ने खूब मेहनत किया।साथ हीं नूरुल हौदा,नीतीश कुमार और अनुजा भारती ने सक्रिय भूमिका निभाई।वहीं प्रधानाध्यापक रंजन कुमार विश्वास ने कहा कि विद्यालय के बच्चों द्वारा तैयार प्रदर्शनी देखकर अभिभावक गदगद थे।इस तरह के आयोजन से अभिभावकों की भागीदारी भी विद्यालय में बढ़ी है।
इस दौरान वरीय शिक्षक श्यामा रविदास,चन्दना राय,सुबोध कुमार,आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here