कटिहार जिला के कोलासी ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलाशी बाजार में देर रात 11:30 बजे न्यू मुजाहिद फैंसी वस्त्रालय में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दुकान के मालिक अब्दुल शकूर ने बताया कि आग लगने से करीब 17 लाख रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत दमकल को मौके पर बुलाया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण कर लिया गया, अन्यथा आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। फिलहाल, प्रशासन घटना के कारणों की जांच कर रहा है।
















