कटिहार अधिवक्ता संघ की आम सभा की एक बैठक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद प्रशाल में सम्पन्न हुई ।सभा में मंच संचालन संघ के सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने किया। संघ के अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर इस बार अधिवक्ताओं में उपहार राशि के रूप में कुल 52 लाख रुपये का वितरण की जाएगी। वही आम सभा में कई अन्य निर्णय भी लिये गये। संघ के सामने अवैध रूप से नो पार्किंग स्थल पर खड़ी गाड़ी के पार्क पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है और नो पार्किंग में गाड़ी पाए जाने पर अब संघ द्वारा उनको जुर्माना किया जाएगा। आयोजित बैठक में संघ के सचिव श्री जैसवाल ने संघ की आय एवं खर्च का ब्यौरा पेश किया। इसके अलावा आम सभा में और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस अवसर पर अधिवक्ता बिंदेश्वरी सिंह, मुनेश्वर यादव ,ब्रह्मदेव यादव, बाबुल खान, पवन दुबे, अशोक कुमार सिंह ,यशस्वी अग्रवाल उर्फ जिम्मी, मनोज कुमार ठाकुर, पुरुषोत्तम पाठक,विनोद कुमार पोद्दार, रंजिता कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।
















