कटिहार जिला के फलका थाना के मोरसंडा पंचायत के वार्ड संख्या दो लोहजर लक्ष्मीपुर ग्राम के 52 वर्षीय एक वृद्ध की बरंडी नदी में डूब गया और करीब 26 घण्टे बाद डूबे व्यक्ति का शव मोरसंडा जलकर से बरामद हुआ है।
खबर फलका के मोरसंडा पंचायत के लोहजर लक्ष्मीपुर गांव से आ रही है, जहां मो. नईम नामक 52 वर्षीय एक वृद्ध की बरंडी नदी में डूबने से मौत हो गई। मो. नईम भैंस चरा कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि नईम नदी में डूब गए थे, जिसके बाद से ही उनकी तलाश स्थानीय ग्रामीण, स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम के द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी। और काफी खोजबीन के बाद करीब 26 घण्टे के बाद रात्रि करीब आठ बजे मोरसंडा जलकर से उनकी लाश बरामद कर ली गई है। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है ओर परिजनों का जहां रोकर बुराहाल है वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है।
















