वच्छता की थीम पर आधारित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के तहत एन एफ रेलवे के कटिहार रेल मंडल में रविवार को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, कटिहार स्टेशन पर आयोजित की गई। इस संबंध में रेलवे अस्पताल के एडीएमओ डॉक्टर गौरव दीक्षित ने बताया की आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 60 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिस दौरान शिविर में सभी स्वास्थकर्मियो का डॉक्टर द्वारा स्क्रीनिंग एग्जामिनेशन के तहत उच्च रक्तचाप, शुगर एवं हाइट और वेट के साथ अन्य रोगों का परीक्षण करते हुए रोगियों को चिकित्सा टीम द्वारा उचित परामर्श एवं दवाएं प्रदान की गयीं। वही इस शिविर में सफाईकर्मियों को उचित आहार-विहार, योग, प्राणायाम तथा व्यायाम, खानपान में संयम बरतते हुए आदर्श जीवन शैली अपनाने के विषय में भी सलाह प्रदान की गई।
आयोजित शिविर में एएचओ समीर भूषण , एपीओ ललित कुमार, अंजनी कुमार, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर आई सी उमाशंकर सहित रेल अस्पताल के कई डॉक्टर , सहायक कर्मी ,पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे।
















