कटिहार रेल मंडल अंतर्गत लगातार हुई भारी बारिश का असर सीमावर्ती इलाकों पर हुआ है। इस संबंध में कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जोगबनी रेलवे ट्रैक और यार्ड में बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण रविवार को लगभग हाफ डे जोगबनी स्टेशन से रेल परिचालन बाधित रहा। इसके बाद जोगबनी से फारबिसगंज के बीच चार ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा पार्टियल रद्द किया गया है। जिस कारण उक्त ट्रेनों का परिचालन फारबिसगंज से हुआ। जिसमे ट्रेन नंबर 13214 सहरसा जोगबनी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13211 जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 07562 जोगबनी कटिहार और ट्रेन नंबर 07557 कटिहार जोगबनी ट्रेन शामिल है। वही बाद में रविवार के दिन के 1 बजे के बाद जोगबनी रेलवे ट्रैक क्लियर होने के बाद रेल प्रशासन द्वारा उक्त रेलखंड में पुनः रेल परिचालन को बहाल कर दिया गया।
जोगबनी रेलवे स्टेशन जलमग्न होने से रेलकर्मियों के साथ यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वही जोगबनी रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन वाशिंग पिट निर्माण कार्य स्थल पर पानी भर जाने के कारण निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। करीबन 715 मीटर लंबे वाशिंग पिट के दोनों प्लेटफार्म के बीच कई फीट पानी भर जाने के कारण निर्धारित कार्यावधि में काम के पूरा होने पर ग्रहण लग गया है।
















