Home #katihar रौतारा पुलिस ने पलटनिया चौक पर चलाया वाहन जांच अभियान

रौतारा पुलिस ने पलटनिया चौक पर चलाया वाहन जांच अभियान

45
0

रौतारा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के पलटनीया चौक पर गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमे फोर व्हीलर, टू व्हीलर सहित अन्य वाहनों के डिक्की,कागजात,हेलमेट,सिटबेल्ट आदि की जांच की गई। वहीं बिना हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक सवार को कड़ी हिदायत देते हुए वाहन अधिनियम के तहत चालान भी काटा गया। इस दौरान खासकर फोरलेन सड़क पर फर्राटे भरते अक्सर नवयुवक बाइक चालक को पुलिस द्वारा कम स्पीड मे वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा समझाते हुए देखा गया।
थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के पलटनिया चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया है। जिसमे वाहन चालकों से पांच हजार का चालान काटा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here