Home #katihar स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मनिहारी में गंगा घाट पर सफाई...

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मनिहारी में गंगा घाट पर सफाई और पौधारोपण

49
0

मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024 को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत मनिहारी में जिला नेहरू युवा केंद्र, प्रखंड कार्यालय, और नगर पंचायत के संयुक्त प्रयास से एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत बाजार धर्मशाला चौक से की गई, जहां से सैकड़ों लोग झाड़ू लेकर गंगा घाट की ओर बढ़े। सफाई अभियान के दौरान सभी ने घाट और उसके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया। इसके साथ ही, गंगा घाट पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर बीडीओ सनत कुमार, बीपीआरओ सोनू गुप्ता, नगर मुख्य पार्षद लाखो यादव, नेहरू युवा केंद्र के नोडल अधिकारी जनक राज मीणा, डीपीओ बृज मोहन यादव, प्रखंड समन्वयक प्रकाश कुमार, कचड़ा प्रबंधन पदाधिकारी आरुष कुमार, और नगर पार्षद श्रवण कुमार उपस्थित रहे। इनके अलावा, डॉक्टर जावेद, नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड समन्वयक मो. सनोवर, विक्रम कुमार, दीपक कुमार, भवानी सिन्हा, पूनम कुमारी,कुमारी गूंजा और पंकज शाह सहित कई युवा भी इस अभियान में शामिल हुए।

अभियान के अंतर्गत गंगा घाट की साफ-सफाई के साथ-साथ पौधारोपण और एक “सेल्फी पॉइंट” भी स्थापित किया गया, जहां पर लोग सफाई और पौधारोपण के कार्यों को यादगार बनाने के लिए फोटो खिंचवाते नजर आए। इस अभियान का उद्देश्य केवल गंगा घाट की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं था, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था।

कार्यक्रम में नगर के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, और स्वच्छता पदाधिकारी श्री आरुष समेत नगर पंचायत के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया और भविष्य में भी इसी तरह स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

अभियान का समापन गंगा घाट पर सफाई और पौधारोपण के बाद धन्यवाद ज्ञापन और समूह फोटो के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here