बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में हसनगंज प्रखंड मुख्यालय के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव की अध्यक्षता मे एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यरूप से पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ प्रो रामप्रकाश महतो,कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि दिलीप कुमार विश्वास सहित ढेरूआ पंचायत के मुखिया रुस्तम अली व पूर्व पंसस प्रतिनिधि सदानंद तिर्की न भाग लिया। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा की यह स्मार्ट मीटर नही बल्कि चिटर और लूट मीटर है,जो जनता की जेबें खाली करती है। रेगुलर मीटर के मुकाबले स्मार्ट मीटर मे बिजली बिल दुगुने रफ्तार से बढ़ता आ रहा है। उसके बाद कब बिजली चली जाएगी लोगों को पता ही नही रहेगा। खासकर गरीब व किसान वर्ग को स्मार्ट मीटर के लगने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अनाज का भाव नहीं रहने पर किसान भाव की तेजी का इंतजार करते हैं। इसके बाद भाव तेज होने पर अपना फसल बिक्री कर महीनो बकाया बिजली बिल का भुगतान करते थें। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने से तो उन्हे हर हाल मे बिजली रिचार्ज करना होगा। फसल का भाव रहे अथवा ना रहे। नही तो बिजली कट जाएगी। इससे पूर्व मे लगे जिस मीटर मे महीने के बाद बिजली बिल दिया जाता था। इस महीने नही हो सका तो दूसरे महीने बिल दिया जाएगा,लेकिन स्मार्ट मीटर मे यह नहीं है। अगर स्मार्ट मीटर मे गड़बड़ी नहीं है तो ऊर्जा सचिव संजीव हंस जेल मे क्यों है। वहीं धरना को दिलीप विश्वास,सदानंद तिर्की,बिनोद यादव आदि ने भी संबोधित कर स्मार्ट मीटर का विरोध किया। इस मौके पर मौजूद प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीण ने एक स्वर में स्मार्ट मीटर का विरोध किया।
















