कटिहार रेल मंडल अंतर्गत राधिकापुर स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसे पूर्व में 1 अक्टूबर को उद्घाटन होना था पर अपरिहार्य कारणों से इसे भारतीय रेल में चल रहे स्वच्छता पखवारा के समापन के अवसर पर शुरू किया जा रहा है। आज यानि 2 अक्टूबर को राधिकापुर से आनंद विहार के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी।
जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी।
जिसे भारत सरकार के रेल मंत्री व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सियालदाह स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर बुधवार को कटिहार रेलमंडल के राधिकापुर आनंद विहार के बीच नई इनोर्गल स्पेशल ट्रेन संख्या 04011 को यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर शुरू किया जा रहा है ।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसर यह नई ट्रेन इनोर्गल स्पेशल ट्रेन में कुल 22 बोगी होगी जो राधिकापुर से दिन में।12:45 में खुलकर कालियागंज, रायगंज , बारसोई, सालमारी ,सनौली , कटिहार होते हुए नवगछिया, मानसी , खगड़िया, बेगूसराय ,बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगोली, बेतिया , नरकटियागंज, कप्तानगंज ,गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा ,सीतापुर, चंदौसी , मुरादाबाद ,हापुर , गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक दूसरे दिन गुरुवार को रात 20:50 में पहुंचेगी। वहीं इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। अब बस लोगों को बेसब्री से इस ट्रेन के खुलने का इंतजार है। जिसके परिचालन शुरू हो जाने से उक्त रेल खंड में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
Home #indian railway#katihar rail कटिहार रेल मंडल अंतर्गत राधिकापुर स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी पूरी,नई...