Home #katihar थाना , थाना घूमते रहे आईजी शिवदीप लांडे और सोती रही पुलिस

थाना , थाना घूमते रहे आईजी शिवदीप लांडे और सोती रही पुलिस

65
0

पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे इन दिनों एक्शन मोड़ में दिख रहे हैं , वो ताबड़तोड़ क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण कर रहें हैं, आईजी शिवदीप लांडे के इस रुख से साफ है कि शिथिल रवैया वाले पुलिसकर्मी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है ।

आज सुबह आईजी शिवदीप लांडे थाना थाना घूमते रहे और उस थाने की पुलिस को इसकी खबर तक नहीं लगी, अहले सुबह आईजी शिवदीप लांडे औचक निरीक्षण में कटिहार पहुंचे जहां पुलिस की मुस्तैदी देखने के लिए नगर थाना और सहायक थाना के कई क्षेत्रों का दौरा किया , लोगों से बात की, आईजी लगभग दो घंटे कटिहार की सड़कों पर घूमते रहे पर उन्हें कहीं पुलिस की मुस्तैदी नही दिखी,

कटिहार के नगर थाना और सहायक थाना के शिथिल रवैया को देख आईजी खासा नाराज दिखे, शिवदीप लांडे सुबह के वक्त होने वाली क्राइम चेन स्नेचिंग जैसी घटना पर कटिहार पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लेने सुबह सुबह कटिहार पहुंचे । जहां उन्होंने नगर थाना और सहायक थाना के लचर रैवाइये पर नाराज दिखे ।

बहरहाल आईजी शिवदीप लांडे के इस निरीक्षण से ये तय माना जा रहा है कि 3 थानों के थाना अध्यक्ष पर गाज गिर सकती है । शिवदीप लांडे अपने इसी अंदाज के लिए चर्चित है और युवाओं के बीच प्रसिद्ध हैं, युवा इन्हें इनके इन्हीं अदाज के लिए सिंघम कहते हैं तो कोई दबंग कहते हैं,और लोगो मानना है कि यह कैसे पदाधिकारी हैं जो न्याय के बीच अमीर गरीब का फर्क बुलाकर न्याय करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here