कटिहार रेलमंडल में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को रेल प्रशासन द्वारा एक कार्यकर्म स्वच्छता की और के तहत सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जिसकी शुरुआत एडीआरएम मनोज कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमे एडीआरएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी रेल अधिकारियों और रेल कर्मचारियों को स्वच्छ जागरूकता के अंतर्गत सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
जिसमे एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई की वे हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे और न वे खुद गंदगी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। जिसकी शुरूवात सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से , मेरे मोहल्ले से , मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से करूंगा और गांव-गांव और गली-गली जाकर स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। उसके बाद सभी ने उनके प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
इस अवसर पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ डीसीएम संगीता मीणा, सीएमएस प्रभारी डॉक्टर बी के चौधरी, डीएमएम पंकज वर्मा, डीएन गिरीश कुमार, एपीओ ललित कुमार, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर आईसी उमाशंकर सहित कई रेल अधिकारी और सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ विभाग और अन्य विभाग के रेल कर्मचारीगण मोजूद थे।
















