Home #katihar बकरी चोरी कर ऑटो से भाग रही पांच महिलाओं को ग्रामीणों ने...

बकरी चोरी कर ऑटो से भाग रही पांच महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा

59
0

कटिहार जिला के अमदाबाद प्रखंड के लखनपुर पंचायत के बेलगच्छी गांव में ग्रामीणों ने बकरी चोरी कर भाग रही पांच महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले को लेकर सुखदेव मंडल ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनकी बकरी चोरी कर पांचों महिला ऑटो से भाग रही थी. ग्रामीणों ने सभी को पकड़ लिया. इसके बाद अमदाबाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुअनि इंद्रमणि महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पांचों महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. पांचों महिलाओं पर बकरी चोरी की प्राथमिक की दर्ज की गयी है. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि कविता देवी, लक्खिया देवी, संतोला देवी उर्फ सुनीता, मोसमात सुतुल, सीता देवी को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. उन्होंने आगे बताया कि पांचों में से कई महिलाओं पर प्राणपुर थाना में भी मामला दर्ज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here