नगर पंचायत बारसोई द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर आम जनों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। आज बुधवार को नगर पंचायत बारसोई में समापन कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेताम और उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान नगर को साफ सुथरा रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई सेवकों को सम्मान किया गया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य पार्षद विमला देवी ने कहा कि हमें इस अभियान के अलावे प्रतिदिन नगर को साफ सुथरा रखना चाहिए। महात्मा गांधी अपना काम स्वयं करते थे हमें भी उनसे प्रेरित होकर अपने घर के आसपास सफाई व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए।
*कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया।इसके तहत स्वच्छता की जन भागीदारी जिसमें नगर पंचायत बारसोई के सभी जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों और कार्यालय कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दूसरा जो हमारा कार्यक्रम था वह सफाई मित्र सुरक्षा जिसके अंतर्गत सफाई मित्रों जो हमारे सफाई कर्मीयों का मेडिकल कैंप कर उनका स्वास्थ्य जांच कराया। तीसरा कार्यक्रम स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों का साफ सफाई। 10 से अधिक ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करके उसको हमने साफ कराया। सभी सफाई कर्मियों, जनप्रतिनिधि,कार्यालय कर्मियों, एसएसजी की महिलाएं और पेंटिंग कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों सम्मानित किया गया।*
















