बलिया के बैलौन थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना अध्यक्ष दिलशाद खान और मुखिया संघ के अध्यक्ष मेराज आलम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में थाना अध्यक्ष ने दुर्गा पूजा के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस की हर गतिविधि पर पैनी नजर रहेगी, खासकर सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी। सभी पूजा कमेटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है और पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर उपस्थित मुखिया सतनारायण यादव, इकबाल हुसैन, अख्तर हुसैन, असरार अहमद, मारूफ हुसैन, और पैक अध्यक्ष सतप्रिय साह ने भी अपने विचार साझा किए।
















