Home #katihar भुमि अधिग्रहण के बाद राशि नहीं मिलने पर जताया आक्रोश

भुमि अधिग्रहण के बाद राशि नहीं मिलने पर जताया आक्रोश

47
0

एसएच 98 का निर्माण कार्य विगत एक साल से चल रहा है, इस के लिए भुमि अधिग्रहण कर भुमि स्वामी को नोटिस भेज कर जमीन से संबंधित कागज जमा करने पर भू-अर्जन कार्यालय से सम्पर्क कर अधिग्रहित भुमि की राशि मिलने का आश्वासन दिया गया था, भुमि स्वामी ने आरोप लगाया है की सभी कागजात जमा करने के बाद भी भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा भुमि की राशि नहीं दे रहा है, पचगाछी निवासी शहाबुद्दीन, नजमुल होदा ने बताया की मोजा ताहीरपुर, खाता 55, खेसरा 42, 43 थाना नम्बर 444 से एसएच 98 के लिए 38 डिसमिल जमीन अधिग्रहित किया गया है, सभी दस्तावेज जमा करने के बाद भी अब तक राशि भुगतान नहीं होने पर विवश हो बांस का टटी लगा कर सड़क निर्माण का कार्य रोक दिया गया है, जब तक अधिग्रहित भुमि का राशि नहीं मिलेगा, तब तक सड़क निर्माण का काम होने नहीं दिया जायेगा, इस संबंध में भू अर्जन पदाधिकारी अभीषेक रंजन से दुरभाष पर पुछने पर बताया की अधिकांश रैयत का भुगतान हो गया है, जो भी ज़रूरी दस्तावेज चाहिए, भू स्वामी के द्वारा उपलब्ध कराने पर शीघ्र भुगतान किया जायेगा, भू स्वामी को हर हाल में जरूरी सभी दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here