Home #katihar बलिया बेलौन पुलिस ने 45 लीटर विदेशी शराब साथ एक तस्कर कौ...

बलिया बेलौन पुलिस ने 45 लीटर विदेशी शराब साथ एक तस्कर कौ गिरफ्तार किया गया

49
0

बलिया बेलौन पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मीनापुर पुटानी चौक के पास होंडा 20 की तलाशी लेने पर डिक्की से विदेशी शराब मिलने पर तस्कर को गिरफ्तार किया गया, डिक्की में सै 45 लीटर विदेशी शराब के साथ गाड़ी सवार तस्कर को गिरफ्तार किया, थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि मंगलवार को मीनापुर पुटानी चौक के पास वाहन जांचकर रहे थे, होंडा 20कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB 06f 7655 विदेशी शराब बरामद होने पर कर सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, पुछताछ करने पर अपना नाम राहुल महतो 19 वर्ष, ग्राम बाली चोर थाना उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला बताया, जिनके विरुद्ध धारा-30 (ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत आरोपित करता करते हुए प्राथमिक की दर्ज करते हुए कटिहार न्यायालय भेज दिया गया है, वहीं से जेल भेजा जायेगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here