Home #katihar स्वच्छता पखवारा के समापन पर रेल अधिकारियो ने किया संयुक्त श्रमदान

स्वच्छता पखवारा के समापन पर रेल अधिकारियो ने किया संयुक्त श्रमदान

52
0

कटिहार रेल मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान बुधवार को समापन के दिन एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी रेल अधिकारी और कर्मचारीयो ने संयुक्त रूप से श्रमदान दिया। जिस दौरान रेलवे परिसर और स्टेशन स्थित परिसर में सभी रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा एकसाथ मिलकर गहन साफ-सफाई की गई और रेल परिसर में मोजूद कचरे का निष्पादन किया गया। वही इसके अलावा वाटर-बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ- सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता को भी चेक किया गया।
इस संबंध में समापन के मौके पर कटिहार रेलमंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया की
रेलमंडल में हम सब मिलकर स्वच्छ भारत उत्सव के तहत लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है।
एडीआरएम श्री सिंह ने बताया की रेलमंडल में पूरे पखवारे में कई एक्टिविटी चलाया गया। वही लोगो से अपील किया की जहा ताहा गंदगी को न फैलाए। जिससे साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को असुविधा ना हो।हम जब स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे।
इस अवसर पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ डीसीएम संगीता मीणा, सीएमएस प्रभारी डॉक्टर बी के चौधरी, डीएमएम आई सी , पंकज वर्मा, डीएन गिरीश कुमार, एपीओ ललित कुमार, सहित कई रेल अधिकारी, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर आईसी उमाशंकर और सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ विभाग और अन्य विभाग के रेल कर्मचारीगण मोजूद थे।
वही कटिहार रेल मंडल अंतर्गत महिला रेल समिति द्वारा भी स्वच्छता पखवारा में हिस्सा लेते हुए बुधवार को महिला समिति द्वारा संचालित सिल्वर बेल्स प्राइमरी स्कूल में सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान महिला रेल समिति की अध्यक्षा मीता कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमे एडीआरएम मैडम पूजा सिंह सहित महिला रेल समिति की सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और संयुक्त रूप से पूरे विद्यालय परिसर की सफाई किया। इस अवसर पर विधालय प्राचार्य रीता चौधरी सहित सभी शिक्षिका व हेल्पर मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here