Home #katihar अमावस्या पर बमकाली मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना

अमावस्या पर बमकाली मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना

42
0

कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत स्थित प्राचीन मां बमकाली मंदिर में अमावस्या के मौके पर बमकाली सेवा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा अर्धरात्रि को बमकाली माता का पूजा अर्चना किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा बमकाली माता को खीर पूरी व मिठाई का भोग लगाया गया। पूजा के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष संजय कुमार चौबे,अशोक कुमार साह,सचिव पवन कुमार चौबे एवं सुभाष राय,विशाल राय,विनय राय,सहदेव ऋषि,अनंत शयनम,विक्रम यादव,दीपक रजक,जय शंकर राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु मौजुद थें। इन्होने बताया की दो वर्षो से प्रत्येक माह की अमावस्या की रात्रि को सेवा समिति के सदस्यों द्वारा माता की पूजा अर्चना की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here