कटिहार जिला के अमदाबाद थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने की जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और पुलिस अधिकारियों भी मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए जाएंगे।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा के समय डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वहीं प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। मूर्ति विसर्जन के दौरान पूर्व निर्धारित रूट और समय का सख्ती से पालन करना होगा। साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी। ताकि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि जहां नाव की आवश्यकता होगी वहां नाव की व्यवस्था अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारियों द्वारा की जाएगी। इस निर्णय से ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया और प्रशासन के सहयोग का आश्वासन दिया। आयोजित बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार ,मुख्य पार्षद बबलू मंडल, अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, मुखिया श्वेता राय, मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, मुखिया तारीख अनवर, समाजसेवी शेख अतीक,सहित गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
















