Home #katihar मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने जल जमाव की समस्या से लोगों को...

मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने जल जमाव की समस्या से लोगों को कराया मुक्त

49
0

अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने दुर्गा मंदिर के समीप सड़क पर जमे पानी से लोगों को निजात दिलाया। बताते चले कि अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप हल्की सी बारिश पड़ने से कई महीनो तक जल जमाव की समस्या बनी रहती है जिससे आने जाने वाले लोगों को एवं समान खरीदारी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों को पानी जमे रहने से बदबू एवं बीमारी फैलने की भी आशंका सता रही थी। बता दे तो हाल ही में दुर्गा पूजा का आयोजन होना है और ऐसे में लोगों को गंदे पानी से आगमन करना पड़ेगा वही जल जमाव की समस्याओं को लेकर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबलू मंडल को जानकारी दी गई थी। ग्रामीणों ने कहा था कि इस सड़क पर जल जमाव की समस्या है और ऐसे में बीमारी फैलने की भी आशंका जताया जा सकता है। जिसको देखते हुए नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने जहां-जहां सड़क पर पानी जमा था वहां पर मोटर टैंक से पानी को निकाल कर गड्ढे में मिटटी डलवा कर तत्काल आवागमन के लिए निजात दिलाया। वही नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने कहा कि लगातार ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलती थी इसके बाद हमने सड़क से मोटर टैंक से पानी खिंचवाकर गड्ढे पर तत्काल मिट्टी देकर लोगों को जल जमाव की समस्या से मुक्त करवाया उन्होंने आगे कहा कि नगर पंचायत के कई वार्ड में जल जमाव की समस्या है और मैं जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करूंगा उन्होंने बजरंगी टोला गांव में नाला बनाने की बातें कहीं साथ ही नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 के नवरत्न पुर गांव में सड़क निर्माण करने की भी बातें कही है। आई सुनते हैं मुख्य पार्षद बबलू मंडल क्या कुछ कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here