Home #katihar कटिहार के कुरसेला में सांप का आतंक ,सांप काटने पर आज भी...

कटिहार के कुरसेला में सांप का आतंक ,सांप काटने पर आज भी ग्रामीण झाड़ फूंक के चक्कर में गवाते है जान , स्वास्थ केंद्र में 96 एंटीवेनम इंजेक्शन 3 मरीजों में खर्च

58
0

कटिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाके कुरसेला में सर्पदंश के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ,अगर बीते चार दिनों की बात करे तो लगभग पांच लोग सर्प दंश के शिकार हो चुके है लेकिन सबसे बड़ी बात आज भी इस इलाके के ग्रामीण सर्प दंश का शिकार होने पर मरीजों को झाड़ फूंक के लिए ओझा गुनी के पास ले जाते है और हालत बिगड़ने पर स्वास्थ केंद्र इलाज के लिए लाते है जहां उनकी हालत गंभीर हो जाती है अगर स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक की माने तो सर्प दंश के शिकार मरीजों को गंभीर अवस्था में स्वास्थ केंद्र लाया जाता है जहां एक एक मरीज को चौबीस चौबीस एंटी वेनम इंजेक्शन दिया जाता है फिर भी हालत नही सुधरने पर उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता, बीते कुछ दिनों की बात कर ले तो कुरसेला स्वास्थ केंद्र में 96 एंटी वेनम इंजेक्शन 3 मरीज पर खर्च किया गया ,आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग सांप काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में ओझा गुनी के पास जाते है और हालत बिगड़ने पर अस्पताल लाते है जहां उनकी इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर दूसरे हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है ,जरूरत है लोगो को जागरूक होने की ताकि सांप काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ के उन्हे स्वास्थ केंद्र लाया जहां उनकी जान बचाया जा सके

बाइट ___मरीज के परिजन

बाइट __डॉक्टर उज्ज्वल सिंह,पीएचसी प्रभारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here