बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ित और पुलिस के बीच में झड़प हुआ है।बताया जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित ग्रामीण अपनी मांग को लेकर के आज उतरे सड़क पर किया NH 77 को जाम। करीब 3 घंटे तक सड़क जाम करने के बाद समझाने के लिए गई पुलिस के साथ नोक झोंक और उसके बाद दोनो ओर से जमकर के लाठी चलने लगी।जिसके बाद से हंगामा कर रहे ग्रामीण को खदेड़ा यह पूरा मामला जिला के औराई थाने क्षेत्र के बेदौल ओपी क्षेत्र के गोपालपुर के पास की बताई गई है।मामले की पुष्टि ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने किया।
मामला को लेकर बताया जा रहा है कि आज बीते कई दिनों से बाढ़ से प्रभावित लोग परेशान हो गए।वही ग्रामीण का कहना है की बीते कई दिनों से हमलोग बाढ़ का दंश झेल रहे हैं और यहां पर कोई भी सुविधा नहीं है। भोजन पानी सहित पशु चिकित्सा और चारा की व्यवस्था नहीं है। यहां के जो अधिकारी है वह देखने तक नहीं आते हैं।जिसके बाद अब एनएच जाम कर दिया है।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कारी को समझाने बुझाने का किया था प्रयास जिसके बाद पुलिस की वहां के ग्रामीण से जमकर के नोक झोंक हुआ है।जिसके बाद एनएच हटाने के लिए गई हुई पुलिस की टीम ने करवाई करते हुए हंगामा कर रहे लोगो को खदेड़ा और इस दौरान में लाठी चार्ज किया गया है।और जाम को क्लियर कराया गया।
मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया की ग्रामीण के द्वारा मुआवजा कि मांग को लेकर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच को जाम कर दिया था। आवागमन बाधित होने के बाद मौके पर समझाने के लिए गई औराई थाना की पुलिस से नोक झोंक हुआ जिसके बाद हल्का बल प्रयोग कर मामला को शांत कराया गया है।अभी एनएच 77 को चालू कराया गया है।