Home #katihar छोहार वार्ड संख्या 4 में युवती को गोली मारकर बदमाश फरार,10 दिन...

छोहार वार्ड संख्या 4 में युवती को गोली मारकर बदमाश फरार,10 दिन पूर्व की थी कोर्ट मैरिज

54
0

कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र के छोहार वार्ड संख्या 4 में एक 24 वर्षीय युवती को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोशनी कुमारी, पिता संजय चौधरी, अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी, जब यह घटना घटी।
बताया जा रहा है कि रोशनी ने मात्र 10 दिन पहले ही कोर्ट मैरिज की थी। घटना के वक्त दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और रोशनी के दरवाजे के पास रुके। उनमें से एक ने हथियार निकालकर रोशनी पर निशाना साधा। जैसे ही रोशनी ने उन्हें देखा, वह भागने लगी, लेकिन पीछे से गोली चला दी गई, जो उसके कंधे पर लगी। घायल अवस्था में वह कुछ कदम चलकर गिर पड़ी।स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती के हालिया विवाह को ध्यान में रखते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। और बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दूरभाष पे
कहा कि अनुसंधान की जा रही है।जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग युवती के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here