कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड के मनोहरपुर पंचायत के रतनपुर वार्ड संख्या 2 में नवनिर्मित श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर का उद्घाटन विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, मुखिया शबनम कुमारी, पूर्व जिलाध्यक्ष चंदभूषण ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, और मनसाही जिला परिषद सदस्य खुर्शीद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस शुभ अवसर पर कटिहार के एमएलसी अशोक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे,पंचायत की मुखिया शबनम कुमारी ने भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंदिर के निर्माण और उद्घाटन में मंदिर कमिटी का विशेष योगदान रहा, जिसने पूरे आयोजन को सफल बनाया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव ने अपने विचार साझा किए और मंदिर की स्थापना को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया।
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष कमलदेव प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष बलराम, सचिव रमेश राय, मनोज राय और मुकेश कुमार गुप्ता ने भी इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विधान पार्षद ने संबोधित करते हुए मुखिया,मंदिर कमिटी और समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा की नवरात्र के शुभ अवसर पर मंदिर का उद्घाटन हुआ है माता रानी की कृपा सबों पर बनी रहेगी।
इस अवसर पर उपमुखिया रफीक आलम, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सरफराज, बीरबल यादव, रामाशंकर, विश्वनाथ यादव, वीरेंद्र देव, प्रमोद यादव, रामजी यादव, श्याम पोद्दार समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और उन्होंने माता दुर्गा की पूजा-अर्चना की। उद्घाटन समारोह के दौरान भक्तों ने भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से वातावरण को पवित्र बनाया।
















