Home #katihar एक तरफ बाढ़ तो दूसरी तरफ कटाव से लोग हैं परेशान

एक तरफ बाढ़ तो दूसरी तरफ कटाव से लोग हैं परेशान

37
0

कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर पंचायत के बेलगच्छी गांव में लगातार भीषण कटाव का कहर जारी है। जिससे आम लोगों में डर का माहौल है। वही जानकारी देते हुए नंद किशोर मंडल, कपिल देव मंडल, चम्पा देवी, एवं अन्य लोगो ने बताया कि कटाव होने से हम लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। किसी तरह हमलोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए रह रहे हैं जानकारी के अनुसार बेलगच्छी गांव पिछले 5 सालो से लगातार कटाव हो रहा है। इस कटाव में कई परिवार के आसियाने महानंदा नदी में समा गए। कई किसानों की कई एकड़ जमीन कटकर महानंदा नदी में विलीन हो गाई। आगे बताया कि सरकार द्वारा कटाव निरोधी कार्य कराई गई थी लेकिन कटाव नहीं थम पाया ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार कोई ठोस कदम उठाए तभी जाकर कटाव रुक सकती हैं अब यह देखना बाकी है कि सरकार कब तक इस ओर ध्यान देती है और कब तक कोई ठोस कदम उठती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here