बिग बॉस सीजन 18 का आगाज 6 अक्टूबर को हुआ था। कलर्स के विवादित शो में इस बार टोटल 18 कंटेस्टेंट आए हैं, जिनमें से पहले ही दो फाइनलिस्ट बन चुके हैं। प्रीमियर पर सलमान खान (Salman Khan) और 18 कंटेस्टेंट के अलावा एक और शख्स थे, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। वह थे श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज।
जब उनका प्रोमो सामने आया था, तो सभी को लगा था कि वह बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में जाएंगे, लेकिन प्रीमियर पर ये क्लियर हो गया कि वह शो में सिर्फ बतौर मेहमान कंटेस्टेंट को अपना आशीर्वाद देने के लिए आए थे।
हालांकि, चंद घंटों के लिए इस विवादित शो का हिस्सा बनने के लिए भी महाराज जी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसका जवाब अब उन्होंने दिया है।
किस वजह से ट्रोल हुए श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज?
कुछ महीनों पहले मीडिया से बातचीत में जब महाराज जी से बिग बॉस 18 में आने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि उनकी तरफ से ऑफर मिला था हमें, लेकिन मैं उसके लिए तैयार नहीं हूं। वहां का माहौल मेरे माहौल से मैच नहीं करता, तो जहां मेरे व्यवहार का माहौल मिलेगा आध्यात्मिक, धार्मिक और भक्तिमय तो विचार कर सकते हैं, लेकिन अभी कोई विचार नहीं है जाने का।अपने इस बयान के बाद जब वह कुछ समय पहले बिग बॉस के सेट पर नजर आए थे, तो कुछ यूजर्स ने उन्हें यही सब बातें याद दिलाते हुए काफी ट्रोल किया। जिसका जवाब अब महाराज जी ने दिया है और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सलमान खान को उन्होंने ‘गीता’ क्यों दी।
सोशल मीडिया पर श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान के शो में जाने को लेकर सफाई दे रहे हैं। महाराज जी ने कहा, “कुछ लोग ये भ्रांति फैला रहे हैं कि मैं बिग बॉस में गया। जो वहां जाता है, वो तीन महीने के लिए घर के अंदर चला जाता है और मैं तो आपको कथा सुना रहा हूं। जब मैंने उन्हें ये मना कर दिया कि मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनूंगा, तो कलर्स वालों की टीम ने मुझसे कहा कि जो 18 लोगों घर में जा रहे हैं आप उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आ जाइए। तो आप बताइए मेरा अतिथि बनकर जाना शो में सही था या गलत। मैं वहां अतिथि बनकर भी क्यों गया, उसके पीछे की वजह ये है कि एक संत को अच्छी ही जगहों पर जाना चाहिए, या फिर बुरी जगह जाकर भी बुरे लोगों को अच्छी राह पर लाना चाहिए।
सलमान खान को ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ देने के पीछे की बताई वजह
महाराज एक इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) को भगवद्गीता देने की वजह का भी स्पष्टीकरण देते हुए कह रहे हैं, “बिग बॉस के शो से सारी यूथ जुड़ी हुई है। यदि में वहां गया और मैंने उन्हें भगवद्गीता दी, तो आखिर प्रचार तो गीता का हुआ ना।
मेरे जाने से अगर पहली बार बिग बॉस की टीम ने ये कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर पहली बार राधे-राधे बोलकर एंट्री ली है, मेरे जाने से अगर वहां पूरा माहौल भक्तिभाव से भर जाए, तो क्या मेरा वहां जाना क्या गलत है? आपको बता दें कि इससे पहले श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज कलर्स के शो लाफ्टर शेफ का भी हिस्सा बने थे।
जब उनका प्रोमो सामने आया था, तो सभी को लगा था कि वह बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में जाएंगे, लेकिन प्रीमियर पर ये क्लियर हो गया कि वह शो में सिर्फ बतौर मेहमान कंटेस्टेंट को अपना आशीर्वाद देने के लिए आए थे।
















