कटिहार रेल मंडल अंतर्गत बारसोई और सुधानी के बीच गुरुवार की देर रात्रि डीबीकेएम एमिटी वैगन का चार चक्का बेपटरी होने के कारण डाउन लाइन ब्लॉक हो गया।
रेल प्रशासन के इस घटना के।संज्ञान में आते ही तत्काल कटिहार से एआरटी स्पेशल रेल अधिकारीयो की टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार डीबीकेएम वैगन भारतीय रेलवे प्रणाली में एक प्रकार के वैगन का संक्षिप्त रूप है जो खाली कटिहार की और आ रही थी। जिस कारण इस घटना में ना तो कोई हताहत हुई है और ना ही किसी प्रकार की कोई क्षति की सूचना है।
समाचार प्रेषण तक रेल प्रशासन डाउन लाइन को पुनः बहाल करने की दिशा में जुटा हुआ था। वही इस कारण रेल प्रशासन द्वारा रात्रि में परिचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को भाया सनौली सालमारी रूट से डायवर्ट करने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार डीआरएम कटिहार द्वारा उक्त घटना की जांच हेतु निर्देश दिया गया है।
















