Home Uncategorized कटिहार में मार्बल व्यवसाई के दुकान में चली गोलीइलाके में दहशत,पुलिस जुटी...

कटिहार में मार्बल व्यवसाई के दुकान में चली गोलीइलाके में दहशत,पुलिस जुटी जांच में।

44
0

कटिहार में दिनदहाड़े गोलो चल गई है जहाँ मार्बल व्यवसाई की दुकान पर गोलो चलने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे और मार्बल को दुकान पर गोली चला दी है।

कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही हनुमान मंदिर चौक के पास हुये इस घटना के बारे में दुकान मालिक अंकित कुमार ने बताया कि ललियाही में उनकी R. K मार्बल की दुकान है जहां वो काउंटर पर बैठे हुए थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उनके दुकान पर गोली चला दिया, वो बाहर आये तो देखा दोनों मोटरसाइकिल में सवार थे और हेलमेट पहने हुए थे। घटना की सूचना उनके द्वारा सहायक थाना पुलिस को दिया गया और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच मी जुट गई। मौके पर एसडीपीओ अभिजीत कुमार भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने
कहा कि मामला रंगदारी से जुरा हुआ है या नहीं इसके अलावा अन्य सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है,सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है कुछ इनपुट भी मिले है जल्द बै अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा और गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा।
गोलो चलने की घटना के बाद इलाकै में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here