Home #katihar कटिहार में एक महिला कि सरफिरे में ले ली जान, पुलिस सरफिरे...

कटिहार में एक महिला कि सरफिरे में ले ली जान, पुलिस सरफिरे की तलाश में जुटी ही थी पुलिस….फिर जाने क्या हुआ….जानने के लिए देखते NNN

57
0

कटिहार के मफस्सिल थाना क्षेत्र के हफला गांव में शनिवार की देर शाम एक सिरफिरे में गॉन के ही एक महिला की जान ले ली है। और पुलिस सिरफिरे की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बारे मे मृतिका के घरवालों ने बताया है कि 35 वर्षीय कंचन देवी खेत से बकरी लेकर अपने घर जा रही थी तभी गांव के ही रहने वाले एक सिरफिरे व्यक्ति हिमाचल शर्मा ने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। जहां घटनास्थल पर ही कंचन की मौत हो गई।इधर घटना को अंजाम देने के बाद हिमाचल शर्मा वहां से फरार हो गया।

घटना की सूचना मृतिका के परिजन द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के दोषी हिमाचल शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी शुरू कर दी।

मृतिका के देवर छोटू कुमार शर्मा से घटना के पीछे के बजह के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है। हिमाचल शर्मा से कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ था। वहीं मृतिका के देवर छोटू कुमार शर्मा ने बताया कि मृतिका के पति राजू शर्मा बाहर कमाने के लिए गए हैं और मृतिका अपने बच्चों के साथ रहती थी। इधर पुलिस परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे अनुसंधान में जुट गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here