रौतारा थाना क्षेत्र मे एनएच 31 पर गत रात्रि लेलहा चौक के करीब फोर व्हीलर और बाइक के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना पर रौतारा पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सादर अस्पताल भेज आगे की कारवाई में जुट गई है। थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया की बाइक सवार व्यक्ति कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहा था। वहीं चार चक्का वाहन पूर्णिया से कटिहार की दिशा की ओर जा रही थी । जिसकी लेलहाचौक के करीब टक्कर हो गई है। टक्कर के उपरांत फोर व्हीलर चालक मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नयाटोला निवासी मोहमद इस्हाक लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है।
















