सबसे पहले दुर्गा आरती स्तुति फिर दीप प्रज्ज्वलित कर महिला विकास मंच एवं द रॉक डांस स्टूडियो के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित महोत्सव का संयोजक व महिला विकास मंच की जिला अध्यक्षा रश्मि कुणाल ने कार्यक्रम का अध्यक्षता की जबकि संचालन द रॉक ग्रुप के संचालक रॉकी ने की इस अवसर पर उद्घाटन महिला विकास मंच के मुख्य संरक्षक पटना से आईं वीणा मानवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में जदयू के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल जदयू प्रदेश महासचिव शिवप्रकाश गरोड़िया समाज सेवी विवेक रॉय राखी यादव सोनी कुमारी फहिमा शेख कुहीले डे ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर वीणा मानवी ने कहा कि डांडिया मनोरंजन मौज मस्ती के रुप में आज गुजरात महाराष्ट्र से निकल कर बिहार के छूटे बड़े शहरो तक आ पहुंचा है महिलाओं में काफी लोकप्रिय आयोजन है। वहीं जदयू नेता समरेंद्र कुणाल ने कहा कि डांडिया महोत्सव माता दुर्गाभवानी और महिषासूर के बीच युद्ध के रुप में तलवार के जगह डंडा को प्रतिक मानकर मनाया जाता है।बिहार के लोग देश के विभिन्न हिस्सों में मनाए जाने वाले सभी पर्व त्यौहार को अपनाते हैं बिहारी भारतीय त्योहारों को क्षेत्रीयता के भाव से नहीं देखते हैं जैसा कि छठ को लेकर दूसरे राज्यों में देखा जाता है। महिला विकास मंच की जिला अध्यक्षा रश्मि कुणाल ने कहा कि डांडिया हिंदू धर्म में दुर्गा महिषासुर के बीच युद्ध की एक प्रथा के रुप में है।महिला विकास मंच और द रॉक के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष धार्मिक रीति रिवाज से मनवाया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली कुमारी कुहेली डे राखी यादव जूही अनुराधा कुमारी शेख सिमा अली मधु कुमारी रेणुका शांडिल सोनम शर्मा प्रिंका मेघा सोनी सिंह चांदनी सिंह रबीना कुमारी सोनी गुड़िया वंदना पंखुरी गुड्डी पलक आंचल प्रीति निधि प्रिशु राजा एवं रीत आदि दर्जनों लोगों की अहम योगदान था।
















