जीवित व्यक्ति को मृत बताकर वोटर लिस्ट से काटा नाम, नाम चढ़ाने को लेकर प्रखंड कार्यालय का लगा रहे हैं चक्कर
बिहार के कटिहार जिला के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत आजमनगर पंचायत में पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) की वोटर लिस्ट में एक गंभीर गलती सामने आई है, जहां दो जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि वे दोनों पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं। यह घटना प्रभावित व्यक्तियों के लिए बेहद परेशान करने वाली साबित हो रही है, क्योंकि वे अब प्रखंड कार्यालय के लगातार चक्कर काट रहे हैं, ताकि अपने नाम फिर से वोटर लिस्ट में पुनः शामिल करवा सकें।
पैक्स के वोटर लिस्ट में मृत घोषित किए गए व्यक्तियों में छेदी चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी एवं कौशल्या देवी पति स्वर्गीय कुंजबिहारी साह शामिल है जो पूरी तरह स्वस्थ और जीवित है
पीड़ित व्यक्तियों ने बताया कि हमें पैक्स चुनावों में हिस्सा लेने के अपने अधिकार से वंचित कर दिया गया है। इस गलती के चलते न सिर्फ वोटर लिस्ट से हमारा नाम मृत घोषित किया गया है, बल्कि हमें सरकारी योजनाओं में भी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि यह कोई सोची समझी साजिश है तो यह घटना प्रखंड कर्मियों के लिए शर्मसार करने वाली है
वहीं विभागीय अधिकारियों ने जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है। साथ ही स्थानीय लोग इस मुद्दे को लेकर नाराज हैं और प्रशासन से इस तरह की गलतियों को सुधारने की मांग कर रहे हैं।
अधिकारियों ने यह भी कहा है कि यदि यह जानबूझ कर किया गया है तो दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी।
















