कटिहार के बरमसिया स्थित बिजली कार्यालय के सामने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता स्मार्ट मीटर के विरोध में एक दूसरे धरना प्रदर्शन किया कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनीता देवी सहित कई कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार गरीबों को मारना चाहती है जिस कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी दी गई है मुख्यमंत्री के ही लोग हैं।
बिहार में सब कुछ प्राइवेट करने की तैयारी की जा रही है लेकिन हम लोग और हमारे नेता राहुल गांधी ऐसा नहीं करने देंगे जब तक स्मार्ट मीटर को हटाया नहीं जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि पूरे बिहार के कांग्रेस के द्वारा बिजली कार्यालय के सामने धरना की जा रही है इसी कड़ी में कटिहार में भी धरना प्रदर्शन की जा रही है। इस मौके पर कटिहार प्रभारी डॉ0 इरशाद ,विधायक शकील अहमद खान सहित सभी कांग्रेसी नेता शामिल हुए है। हमलोग लोगो से अपील करते है कि आप लोग स्मार्ट मीटर का विरोध कोजिये हमलोग आपके साथ है।ये सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है जिसकी मनमानी नही चलने दी जाएगी।
















